अमलाई। (नईदुनिया न्यूज) कलेक्टर एवं जिलाधिकारी के 23 मार्च को भी जिले में जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन आदेश के के मद्देनजर ओपीएम ने भी अपने मिल के गेट बाहर से आने वाले ट्रांसपोर्टरों और कर्मचारियों के लिए बंद कर दिए है। सोमवार की सुबह से किसी भी व्यक्ति के लिए मिल में प्रवेश नही दिया जा रहा है। हालांकि कर्मचारियों की बात करे तो फिलहाल यह फरमान केवल ठेका कर्मचारियों पर ही लागू किया है स्थाई कर्मचारियों को प्रवेश दिया जा रहा है किन्तु सोचने वाली बात यह है कि क्या ठेका कर्मचारियों को उनकी रोजाना की मजदूरी दी जाएगी या नही। किन्तु ओपीएम ने सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति 21 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी है।
क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव आवश्यकः ओपीएम बकहो के रहवासियों द्वारा बताया गया कि कोरोना से के लिए क्षेत्र में सेनेटाइजर आदि दवाइयों का छिड़काव आवश्यक है। जिससे क्षेत्र में कोरोना का संकट पैदा न हो सके।किन्तु इस ओर न तो पंचायत द्वारा कोई पहल की जा रही और न ही ओरिएंट पेपर मिल द्वारा कोई पहल की जा रही है। क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बाद भी ओपीएम सोडा फैक्टरी में कुछ दुकाने और अवैध शराब की बिक्री जारी रही।और सुबह से सड़कों पर लोगो की भीड़ दिखाई दी।