सोहागपुर थाना क्षेत्र के धुरवार टोल प्लाजा में रविवार की रात कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की है। यह घटना रात 10 बजे के आसपास की है। शहडोल से बुढ़ार की ओर कार क्रमांक एम पी 18 एए 3000 में सवार गणेश सिंह व उसके साथी जब टोल प्लाजा से निकले, तक कर्मचारी रिषभ गौतम ने वाहन शुल्क मांगा। गणेश सिंह ने पैसा देने से मना किया और गाली गलौज करने लगा। उसने अपने और साथियों को भी मौके पर बुला लिया। गणेश सिंह के साथी करण सिंह चंदेल व शिवम सिंह के साथ आठ अन्य युवक वहां पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए रिषम गौतम, अंकित और सिद्धार्थ के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं।
घटना की सूचना मिलने पर सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित युवक भाग गए। इस घटना की रिपोर्ट टोल प्लाजा के कर्मचारी रिषम गौतम निवासी सरईंकापा की ओर से दर्ज कराई गई है। जांच अधिकारी संजीव उईके ने बताया है कि आरोपित युवक ों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।